Breaking News

Lucknow Live in partner Murder Case

Lucknow में युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा

लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक प्रेमी ने अपनी लिव इन पार्टनर की गुरूवार को गोली मारकर हत्या कर दी है। ये मामला सामने आते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया, जिसको देखों इसी चर्चा कर रहा है। ये मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट का है। जहां पर दोनों लिव इन में रहते थे। प्रेमी का नाम ऋ​षभ और लिव इन पार्टनर का नाम रिया गुप्ता है। पूरा मामला ​क्या है हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है।

Lucknow: बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव, PRT में शामिल करने की मांग की

ऋ​षभ और रिया गुप्ता के बीच दोपहर में विवाद हो गया, ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्रेमी ऋषीा ने रिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने एक गली उसके दिल और दूसरी दिमाग में मारी जिससे मौके पर ही रिया की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद ​ऋषभ ने फ्लैट का दरवाजा बंद किया और वहां से फरार हो गया।

मां बाप के उड़े होश

जब रिया के मां बाप ने उससे संपर्क करना चाहा तो काफी देर तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो वो रात करीब साढ़े नौ बजे उसके फ्लैट पर पहुंच गए। फ्लैट के अंदर का नाजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रिया के मां बाप बेटी का खून से सना शव देखकर हैरान हो गए। रिया के मां बाप की बेटी का शव देखकर चीख निकल गई और दोनों रोने लगे। इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

UP News: आज CM Yogi के साथ Lucknow में फिल्म जेलर देखेंगे सुपरस्टार Rajinikanth, बताया पूरा प्लान

पुलिस ने आरोपी ऋषभ को दबोच लिया

सूचना मिलते ही पलिस पहुंची और शव को कब्जे में ​ले लिया, इसके करीब कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी ऋषभ को दबोच लिया। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि, रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी ऋषभ सिंह भदौरिया के साथ लिव इन में रहती थी। तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है।

Lucknow: बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव, PRT में शामिल करने की मांग की

जब पूलिस ने आरोपी ऋषभ से पूछताछ की तो उसने बताया कि, रिया ने उससे अपने तलाक और बच्ची की बात छिपाई थी। इसी से आहत होकर मैंने उसे गोली मार दी।

अगर हम बात करें रिया की तो वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थी। वहीं ऋषभ के पिता सिंचाई विभाग में बाबू हैं। ऋषभ क्या काम करता है इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। ऋषभ को इस बात का शक था कि रिया किसी और शख्स से बातचीत करती थी और उसे लगता था कि रिया उसे धोखा दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *