राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह कूड़ा उठाने और फेंकने को लेकर जद्दोजहद हुई और कुछ देर बाद जद्दोजहद बवाल में तब्दील हो गई। बवाल में नगर निगम के सुपरवाइजर की पिटाई हुई तो सफाईकर्मियों ने थाने के सामने हल्ला बोल दिया। दरअसल मामला गोमती नगर विस्तार थाना इलाके का है। जहां कासिम न शख्स ठेलिया में कूड़ा लेकर ऐसी जगह फेंक रहा था। जहां कूड़ा फेंकने की मनाही थी।
कासिम को सफाई करा रहे नगर निगम के सुपरवाइजर शैलेंद्र सिंह ने कूड़ा फेंकने से रोका और कुछ ही देर बाद नगर निगम के अधिकारी आए और कासिम के ठेलिया लाद ले गए। जिसके बाद कासिम की तरफ से सुलभ आवास सेक्टर 6 से संजय गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव, सुनील वर्मा समेत अन्य लोगों ने सुपरवाइजर की पिटाई कर दी।
आपको बता दें कि, सुपरवाइजर ने गोमती नगर विस्तार में मुकदमा दर्ज कराने की लिए तहरीर दी। इस दौरान तमाम महिला सफाईकर्मी भी मौजूद रही। पीड़ित के मुताबिक कासिम पहले नगर निगम की तरफ से कूड़ा उठता था। लेकिन उसकी चोरी की कई शिकायते आने पर उसे हटा दिया गया था। फिर भी वह कुछ लोगों की शह पर अभी भी कूड़ा उठता है और कहीं भी फेंक देता है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat