साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। लखनऊ में रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर का प्रमोशन करने के अलावा कई कामों के सिलसिले में आए हैं। इस दौरान रजनीकांत (Rajinikanth) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। रजनीकांत (Rajinikanth) ने सैन्यकर्मियों और उनके परिजनों से मुलाकात की, ऐसे में उनका दिन खास बन बगया। सैन्यकर्मियों और उनके परिजनों का उत्साह और जोश उस वक्त दोगुना हो गया जब रजनीकांत (Rajinikanth) उनसे मिले और उनके साथ अपना कीमती वक्त बिताया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ नार्थ इंडिया ही नहीं बल्कि साउथ में रजनीकांत की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं लोग उनको भगवान की तरह मानते हैं। ऐसे में अपने बीच रजनीकांत को देखकर सैन्यकर्मियों के परिवारवालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने सैन्यकर्मियों को उनकी देश की सेवा के लिए साधुवाद दिया।
बता दें कि रजनीकांत बीते दिनों राजधानी लखनऊ में आए थे, इस दोरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके अलावा वो पूव्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलते है। लखनऊ के बाद रजनीकांत अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मंदिर के दर्शन भी किए।
UP News: आज CM Yogi के साथ Lucknow में फिल्म जेलर देखेंगे सुपरस्टार Rajinikanth, बताया पूरा प्लान
इसके बाद रजनीकांत सोमवार को वह मध्य कमान पहुंचे। यहां पर उनके पहुंचते ही सैन्यकर्मियों का जोश दोगुना हो गया। मध्य कमान सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रह्मण्यम ने सुपरस्टार रजनीकांत को सम्मानित किया। इस मौके पर रजनीकांत ने सेना के ट्रूप्स व उनके परिवार के लोगों से बातचीत भी की।
रजनीकांत ने सैन्यकर्मियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, सरहद पर लगातार डटे रहकर देश सेवा के जज्बे को सलाम है। उन्होंने कहा कि, उनके परिवार के सदस्य सेना में हैं, जोकि उनके लिए गर्व का विषय है। इसके अलावा रजनीकात ने जनसत्ता दल के नेता राजा भैया से मुलाकात की। अभिनेता कई नेताओं के साथ मुलाकात करने के बाद तीर्थस्थलों में जा रहे हैं।