लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक करने वाली घटना सामने आइ है सोशल मीडिया पर एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है वायरल होते वीडियों में एक पुलिस कर्मी थाने में महिला के साथ अभद्र व्वहार और गालीगलोच करता हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित महिला ने सिपाही के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। कृष्ण नगर क्षेत्र की विजय नगर पुलिस चौकी का मामला है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल सरोजनी नगर में तैनात है । कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर पुलिस चौकी में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौज करते वीडियो आया सामने।
दरअसल एक विवाद को लेकर पुलिस का जवान और महिला थाने पहुंचे थे बातचीत के दौरान माहौल गर्म हो गया देखते ही देखते पुलिस के सिपाही ने महिला को गालीयां देना शुरु कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल होने पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है इस मामले में पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है इस मामले की जांच भी की जा रही है वायरल होते वीडियों में पैसे के लेन देन का जिक्र भी साफ तौर से सुना जा सकता है।