लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक शिक्षक ने एक छात्रा को फेल करने की धमकी देकर एक छात्रा के साथ रेप किया। मामला लखनऊ (Lucknow) के बुद्धेश्वर स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। एक गणित के शिक्षक ने परीक्षा में अच्छे नंबर का दावा किया था। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने फेल करने की धमकी। जिसके बाद छात्रा यौन प्रताड़ना झेलने के लिए मजबूर हो गई। लेकिन इसके बाद छात्रा अवसाद में रहने लगी। बेटी के व्यवहार में बदलाव देख मां ने पूछताछ शुरू की तो पूरी बात सामने आई। ये सुनकर छात्रा की मां हैरान हो गई। आरोपी शिक्षक की करतूत सामने आने के बाद गुरूवार को छात्रा की मां ने पारा कोतवाली ने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गणित के शिक्षक ने किया रेप
पारा की रहने वाली छात्रा 14 साल की है और वो मेमोरियल स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। स्कूल में भास्कर मिश्रा नाम का एक गणित शिक्षक है। छात्रा की मां का आरोप है कि पढ़ाई के बहाने से शिक्षक ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अक्सर फोन करने लगा। इसके बाद शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में अच्छे नंबर का झांसा दिया। छात्रा से अश्लील बातें करने लगा। छात्रा ने अपनी मां को बताया कि उसने कई बार मना किया। लेकिन शिक्षक ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लगा।
छात्रा को दी धमकी
इसके बाद बीते 8 अगस्त को छात्रा जब स्कूल गई तो शिक्षक ने उसको दबाव बनाकर साइंस लैब में बुला लिया और यहां पर उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद शिक्षक ने उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया कि वो परिवार के लिए मुसीबत पैदा कर देगा। इसके बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी, जब मां ने उससे पूछा तो उसने शिक्षक की करतूत बताई।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि, गुरूवार को छात्रा की मां ने तहरीर दी। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दुराचार, छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।