Breaking News

लखनऊ: दो बसों में जोरदार टक्कर, कंडक्टर समेत 6 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास दो रोडवेज की बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हादसे में छह की मौत हुई हैं। वहीं, एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। दोनों बसों में मिलाकर करीब 50 यात्री बैठे हुए थे।

सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा: जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने बताया कि आज सुबह 2 बसों का एक्सिडेंट हुआ। एक बस लखनऊ से हरदोई (यूपी-77 एएन 2419) और दूसरी बस (यूपी 30-एटी 2896) हरदोई से लखनऊ आ रही थी। ट्रक को ओवर टेक करने में लखनऊ से हरदोई जा रही बस की बस सामने से आ रही बस के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस टकराई थी। हादसे में 6 लोग की मौत हुई और 8 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों एक कंडक्टर समेत 6 लोग शामिल हैं। आठ घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य के लिए पुलिस के साथ एसडीआरएफ को भी लगाया गया था।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को बस को हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी। ट्रक चालक जाहिर ने बताया कि मैं ट्रक लेकर लखनऊ की तरफ से आ रहा था। मेरे पीछे रोड वेज बस थी, जो ओवर टेक करके आगे निकाला। लेकिन जब तक बस को सीधा किया गया, तब तक सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। पीछे से मेरा ट्रक जा भिड़ा।

मामले की जानकारी मिलते ही प्रबंध निदेशक द्वारा इस दुर्घटना की जांच के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में मुख्यालय से सुनील प्रशाद,आर ऐन वर्मा और आरएम लखनऊ बोस की संयुक्त समिति दुर्घटना स्थल के लिए रवाना की गई है जो अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में प्रस्तुत करेगी। दुर्घटना एआरएम कैसरबाग गौरव वर्मा द्वारा अटेंड की जा रही है। यह जानकारी परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने दी है।