लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो छात्रों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रात करीब 10:30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान अक्षत मौर्या (18) निवासी देवा, बाराबंकी और करण पटेल (18) निवासी हरगांव, सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों छात्र एसआर ग्लोबल कॉलेज में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी थे और अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों छात्र रेलवे ट्रैक के किनारे इयरफोन लगाकर टहल रहे थे। ट्रेन की आवाज न सुन पाने के कारण वे हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अक्षत कॉलेज हॉस्टल में रहता था जबकि करण फैजुल्लागंज में किराए के कमरे पर रहता था। जानकारी के मुताबिक, अक्षत मंगलवार रात कॉपी खरीदने के लिए हॉस्टल से बाहर निकला था। इसके लिए उसने 30 मिनट की अनुमति ली थी और वह अपने दोस्त करण से मिलने चला गया। इसी दौरान दोनों रेलवे लाइन के पास टहल रहे थे और अचानक ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पोस्टमॉर्टम हाउस पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। अक्षत और करण के साथ पढ़ने वाले छात्र भी गहरे सदमे में हैं। एक साथी छात्र राहुल ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले ही करण से बात हुई थी, लेकिन अंदाजा नहीं था कि वह आखिरी बार होगी।
करण और अक्षत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र पढ़ाई में होनहार थे और भविष्य के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे थे। लेकिन एक लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली।