लखनऊ यूनिवर्सिटी में उस वक्त चारों तरफ हड़कंप मच गया जबकि लोग एकदूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हथियार तक लहराए गए। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार 29 सितंबर की शाम को लखनऊ यूनिवर्सिटी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुटों ने जमकर बवाल किया।
इसके बाद जब पुलिस की हस्तक्षेप हुई तो मामला शांत हुआ और इस वारदात में शामिल छात्रों को हॉस्टल भेजा गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और इस मामले की जांच की जा रही है।
Kalesh b/w Two Groups of Bois at Lucknow University, Police Interfered pic.twitter.com/T99PPtIWME
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2023
क्यों हुआ बवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के सामने एक चाय की दुकान का है। कुछ छात्र जब शुक्रवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के सामने चाय की दुकान पर चाय पीने आए थे। इसके बाद दूसरा गुट भी वहां पहुंच गया। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों गुटों पर लड़ाई बौर बहस बाजी होने लगी। ये बहस देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया और दोनों गुटों में मार पीट हुई दोनों गुटों ने अवैध हथियार लहराते हुए एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि, मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन काफी देर तक पुलिस भी तमाशबीन बनी रही। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। वहीं कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन भी कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया।
कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अभी इन छात्रों को लेकर थाने पहुंची ही थी कि, यूनिवर्सिटी से सैकड़ों की तादात में छात्र निकाल कर थाने के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामला संज्ञान में आने के बाद यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक ने वारदात में शामिल अर्थ शास्त्र के छात्र प्रियांशु मिश्रा को निलंबित कर दिया है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई के लिए आग्रह किया है।