Breaking News

UP: वीडियो कॉल पर LIVE सुसाइड, छात्रा के खौफनाक कदम से दहली Lucknow यूनिवर्सिटी

UP: वीडियो कॉल पर LIVE सुसाइड, छात्रा के खौफनाक कदम से दहली Lucknow यूनिवर्सिटी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक महिला छात्रावास में बुधवार शाम बीएफए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) थर्ड इयर की छात्रा ने वीडियो कॉल पर किसी से बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस की मर्च्युरी पर रखवा दिया है।

सूचना पर हजरतगंज में घूमने गई छात्रा की रूम मेट पहुंचीं। इस बीच दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि छात्रा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट भी घटना से पहले ही डीएक्टिवेट कर दिए गए हैं।

निजी कंपनी में काम करते हैं पिता

प्रयागराज में अल्लापुर निवासी अशोक अग्रहरि निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी बेटी अंशिका गुप्ता लखनऊ यूनिवर्सिटी के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के 5वें सेमेस्टर की छात्रा थी। वह तिलक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। उसके साथ बीबीए की भी 2 छात्राएं रूम मेट थी।

घटना के दौरान दोनों रूम मेट किसी काम से हजरतगंज गई थी। इस दौरान हॉस्टल के कमरे में अंशिका अकेली थी, तभी घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर हॉस्टल में छात्रा के लोकल गार्जियन व उसके पिता के सहकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

एक दिन पहले ही खत्म हुई थी परीक्षा

कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, अंशिका के सेमेस्टर एग्जाम मंगलवार को ही खत्म हुए थे। उसके पेपर अच्छे हुए थे और एग्जाम के बाद वो बाहर भी घूमने गई थी। अंशिका के रूममेट की मुताबिक ऐसी कोई बातचीत नही हुई, जिससे ये अंदाजा लगे कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रही हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट किए डीएक्टिवेट

जानकारी के मुताबिक, सुसाइड के पहले अंशिका ने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट कर दिया था। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशिका के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

पुलिस कर रही जांच, जारी किया बयान

ADCP सेंट्रल मनीषा ने बताया कि छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *