Breaking News

गोरखपुर की कुख्यात लेडी डॉन गीता तिवारी की कहानी…

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की महिला गैंगस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि शहर के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी महिला गैंगस्टर गीता तिवारी पत्नी स्व. शिवकुमार तिवारी चोरी और कई मामले में जेल जा चुकी है। गीता 20 अक्तूबर को जमानत पर रिहा होकर घर आई है। और इसी बीच शुक्रवार को उसके घर जन्मदिन की पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। हंगामे के दौरान दो लोगों को गोली भी लगी है। पढ़िए कैसे शुरू हुआ इस महिला गैंगस्टर का आपराधिक सफर…   

ये है मामला
शादी से पहले गीता संवासिनी गृह में रहती थी। हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े शिवकुमार तिवारी से उसकी शादी तत्कालीन डीएम ने कराई थी। शिवकुमार उस समय समाजसेवी था। बाद में वह स्मैक की तस्करी करने लगा। चार साल पहले शिवकुमार की मौत हो गई तो उसके सभी गोरखधंधे को गीता ने संभाल लिया। चोरी के मामलों में जेल गई और घर पर अपराधियों का आना-जाना हुआ तो पुलिस ने गैंगस्टर लगाकर जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आई है।
 
बताते हैं कि शिवकुमार से शादी के बाद गीता आर्केस्ट्रा का संचालन करने लगी थी। तब शिवकुमार पत्नी गीता के साथ कोतवाली इलाके में किराए के मकान में रहा करता था। करीब दस साल पहले गीता के घर पर छापा पड़ा तो पांच अपराधी पकड़े गए। इस मामले में पहली बार गीता जेल गई।

इसके बाद शिवकुमार को हिंदू युवा वाहिनी से निकाल दिया गया। शिवकुमार कहां से आया था इसकी जानकारी किसी को नहीं है। रजाघाट इलाके में वह किराए का कमरा लेकर रहता था। इसी दौरान समाजसेवा करने लगा। हियुवा से निकाले जाने के बाद वह कोतवाली इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगा और तत्कालीन डीएम के संपर्क में आने के बाद उसकी शादी गीता से हो गई।

हाल ही में जमानत पर छूटी गीता तिवारी

रविवार को एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि गुलरिहा थाने की पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में गोली से घायल दो लोगों के पहुंचने की जानकारी शुक्रवार रात 12.30 बजे हुई थी। घायल युवक नीतिश सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह ने महिला गैंगस्टर समेत पांच आरोपियों जिनमें गीता तिवारी, जस्सू जायसवाल, सिरिंस सोनकर, छोटू कुरैशी और अश्वनी उर्फ रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नीतिश और उसके साथ घायल हुआ मोहम्‍मद आमीर के खिलाफ भी पूर्व में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास समेत अनेक मामले दर्ज रहे हैं। इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों गैंगस्‍टर गीता तिवारी और जस्‍सू जायसवाल को तिवारीपुर इलाके के डोमिनगढ़ रेलवे स्‍टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। गैंगेस्‍टर गीता तिवारी कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आई है। पुलिस ने आरोपी जस्‍सू जायसवाल के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

गीता तिवारी का आपराधिक इतिहास

एसपी सिटी ने बताया कि गीता तिवारी के खिलाफ पूर्व में हत्‍या के प्रयास, लूट और गैंगस्‍टर समेत कुल छह मामले दर्ज है। इसमें कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 457, 380, 411 और गोरखनाथ थाने में पांच अलग मुकदमे आईपीसी की धारा 380, 411, 457, 380, 411, 457, 380, 411, 3(1) गैंगस्‍टर एक्‍ट, 147, 148, 149 और 307 के तहत दर्ज हैं। वहीं जस्‍सू जायसवाल के ऊपर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, लूट, आर्म्‍स एक्‍ट, 3(1) यूपी गैंगस्‍टर एक्‍ट, के तहत गोरखपुर के शाहपुर, कैंट, तिवारीपुर और अंबेडकरनगर जिले के टांडा में कुल 12 मामले दर्ज हैं।