बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बारादरी स्थित कालोनी स्थित मुस्लिम समुदाय के युवक ने अपने मकान को किराय पर देकर एक मदरसा खुलवा दिया। कालोनी के लोगों को जब कथित तौर पर अवैध मदरसा का पता चला तो हंगामा मच गया। देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और जमकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की खबर के बाद पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया साथ ही मदरसे के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की राम वाटिका कॉलोनी का है। जहा कालोनी की रेसिडेंस सोसायटी अंशु अग्रवाल ने बताया उनकी कालोनी में वैसे तो हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन छह-सात घर मुस्लिम समुदाय के भी हैं। वहां रहने वाले सलाउद्दीन महमूद ने अपने घर में एक मदरसा व कोचिंग सेंटर खोला है जहां पर दस से बारह बच्चे बाहर से आकर रह रहे हैं। जिस पर वहां रहने वाली महिलाओं ने आपत्ति जताई है।
मोहल्ले में मदरसा खुलने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वह भड़क गए और एक-एक कर दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मदरसे का विरोध करने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने कथित रूप से अवैध मदरसा और हॉस्टल को बंद कराने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है।