Breaking News

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में बंद रहेंगे सुगम दर्शन, सभी तरह के टिकट पर रहेगी रोक

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में बंद रहेंगे सुगम दर्शन, सभी तरह के टिकट पर रहेगी रोक

वाराणसी : देवो के देव महादेव के विवाह उत्सव महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन धर्म की नगरी काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन -पूजन करते है। महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन को बंद करने का निर्णय लिया है। महाशिवरात्रि पर अब सभी शिव भक्तों को आम दर्शनार्थी की तरह कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। शिवरात्रि के दिन मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती सहित सभी टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है। मंगला आरती के पश्चात बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अनवरत दर्शन शिव भक्तों को मिलेगा। वही मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन से परहेज करने की अपील किया है।

महाशिवरात्रि पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मिलेगा झांकी दर्शन

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित काशी के तमाम शिवालयों में शिवभक्त सुबह से ही दर्शन – पूजन के लिए पहुंचते है। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंच दर्शन करते है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते जाए मंदिर प्रशासन ने मंदिर न्यास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 200 से अधिक वालंटियर की तैनाती करने की तैयारी में है। शिव भक्तों की सहूलियत के लिए जहां एक तरफ सुगम दर्शन पर रोक लगाया गया है, तो वही शिवरात्रि के दिन भक्तों को बाबा श्री काशी विश्वनाथ की झांकी दर्शन करवाने का निर्णय लिया है।

महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम में होगा महा आयोजन

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में दर्शन मिल सके इसकी तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसे देखते हुए शिवरात्रि के दिन सुगम दर्शन पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले मंगला आरती के सभी टिकट पहले से ही बुक हो चुके है। इस लिए अब मंगला आरती और सुगम दर्शन के टिकट की बिक्री शिवरात्रि के दिन के लिए नहीं किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले महा आयोजन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। 8 मार्च को श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूरी रात जागरण करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *