बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त है। लेकिन अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म रईस में उनके साथ काम करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान ने दूसरी बार शादी रचा ली है। महिरा खान की शादी की तस्वीरें भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे देखा जा सकता है कि महिरा खान अपनी शादी में काफी खुश नजर आ रही है। कई सालों तक पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम को डेट करने के बाद माहिरा ने उनसे शादी कर ली। महिरा खान और सलीम करीम की शादी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
ताजा खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से बर्बन के पर्ल कॉन्टिनेंट होटल में धूमधाम से निकाह किया है। इस दौरान महिरा ऑफ व्हाइट लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रईस एक्ट्रेस माहिरा खान के पति सलीम करीम के कई बिजनेस हैं।
वह सिम्पैसा के सीईओ हैं और उन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, उनकी कंपनी लोगों को ये सुविधा उपलब्ध करवाती है कि वह डायरेक्टली सिम के माध्यम से पैसों का भुगतान कर सके। उनकी कंपनी 15 अलग-अलग देशों में इस सुविधा को लोगों तक पहुंचाती है।