Breaking News

Mahoba : क्रशर कारोबारी को धमकी दे सेवानिवृत्त अपर मुख्य अधिकारी ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी

Mahoba : क्रशर कारोबारी को धमकी दे सेवानिवृत्त अपर मुख्य अधिकारी ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह की गुंडई सामने आई है। स्टोन क्रशर व्यापारी सुलभ सक्सेना के घर में जबरन घुसकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है । स्टोन क्रशर व्यापारी ने आरोपी अधिकारी पर व्यापार में पार्टनरशिप बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। स्टोन क्रेशर व्यापारी के साथ हुई वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल महोबा शहर कोतवाली के गांधीनगर स्थित पस्तोर वाली गली में रहने वाले क्रशर व्यापारी सुलभ सक्सेना जिले के एक चर्चित स्टोन क्रशर व्यापारी ने महोबा जिले के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि छह दिसम्बर को अपने असलाहाधारी साथी के साथ रात्रि करीब 8:00 बजे जबरन घर में घुस आए थे। जिसमें उन्होंने मुझे व्यापार में बिना पैसे लगाए शामिल करने का दबाब बनाया था। मेरे द्वारा मना करने पर रणमत सिंह आग बबूला हो गए और उन्होंने असलहा के बल पर एक करोड रुपए रंगदारी की मांग की थी।

इस घटना से भयभीत होकर मेरे द्वारा उन्हें ₹300000 नगद देते ही वह मौके से चले गए हैं। इस घटना को लेकर मैं बेहद परेशान हूं । जिसकी शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था। मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस प्रशासन पर पूर्ण न्याय का भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *