मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है यह अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री संचालित थी और अवैध शस्त्र बनाकर अन्य जनपदों में अच्छी कीमतों पर बेच दिया करते थे। जिसकी तलाश थाना पुलिस को कई समय से थी मुखबिर की सूचना के बाद थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । मौके से भारी संख्या में 51 अवैध तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं तथा मौके से तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
मैनपुरी थाना किशनी पुलिस व सर्विलांस टीम ने बड़ा खुलासा किया है क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ।अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले तीन अभियुक्तों राम शंकर दुबे पुत्र राम प्रकाश दुबे निवासी अलीपुर थाना किशनी, राजू उर्फ छोटे पुत्र सुरजन सिंह निवासी बहोरनपुर टप्पा हवेली गढ़िया स्थल अमनाबाद थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद, अरविंद पुत्र बलवीर सिंह निवासी नगला पचिया हिमांयुपुर रोड थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो अभियुक्त अन्य जनपद के रहने वाले हैं तथा एक अभियुक्त थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है जिसके संरक्षण में यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री का कारोबार चल रहा था अभियुक्तों की तरफ से एक तमंचे की कीमत लगभग 3 हजार रुपये बताई गई है ।