बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच एक पुराना बिजली का तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिर गया, जिससे शेड में करंट फैल गया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। तभी टूटा हुआ विद्युत तार टीन शेड पर गिरा और पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आए लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
घायलों में से 10 लोगों को त्रिवेदीगंज CHC में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पाया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, सीएम ने जताया दुख
डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि हादसा बंदरों द्वारा तार काटे जाने के कारण हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अफसर, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर भेजी गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।