मथुरा के कोसी में खाटू श्याम मंदिर में जागरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में लगाई गई रैलिंग में करंट फैलने से 12 से ज्यादा लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने जागरण बंद करा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा है।
मंडी परिसर में लगे रेलिंग से फैला करंट
कोसी में नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के परिसर में बाबा खाटू श्याम के जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाटू श्याम मित्र मंडल ने आयोजित कार्यक्रम में बड़ा मंच लगाया गया और उसमें शामिल लोगों को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई।
14 साल के बच्चे की हुई मौत
करीब रात 2 बजे जागरण में अफरा तफरी मच गई। भीड़ नियंत्रण के लिए लगाई गई रेलिंग में करंट फैल गया। इसकी वजह से उसके पास बैठे 12 से ज्यादा लोग करंट की चपेट में आ गए। ज्यादातर लोग तो सकुशल बच गए, लेकिन एक 14 साल के किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जागरण बंद करा कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।