Breaking News

सीतापुर में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत

रिपोर्ट- अनूप पांडे

सीतापुर के थाना सकरन के ग्राम दुगाना में सामुदायिक शौचालय बना रहे कारीगरों पर 11000 विद्युत लाइन गिर गयी। जिसमें विनीत, नीरज कहार व राजगीर मिस्त्री निवासी शाहजहांपुर की घटनास्थल पर ही जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई, 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही गांव व आसपास के गांवों में पहुंची। चारों तरफ कोहराम मच गया हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।