विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर रविवार रात भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर वहां खड़ी 40 से ज्यादा नावे जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बंदरगाह में आग लगने से करीब 25-30 करोड़ रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय मछुआरों ने आशंका जताई है कि कुछ शरारती तत्वों ने नावों में आग लगाई है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
कुछ शरारती तत्वों ने लगाई नावों में आग
आपको बता दें कि बंदरगाह पर मौजूद मछुआरों ने बताया कि उन्हें आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने नावों में आग लगाने का काम किया होगा। नावों में आग के बाद मालिकों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आग एक नाव में किसी पार्टी द्वारा लगाई गई थी इसके बाद यह सभी जगह पर फैल गई। आग से 30 करोड़ रुपये केे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीसीपी आनंद रेड्डी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया आग लगने के बाद कुछ नावों में विस्फोट भी हुआ। माना जा रहा है कि ऐसा ईंधन टैंकों तक आग पहुंचने के कारण हुआ होगा।