Breaking News

‘मैं गर्भवती हूं, डिलीवरी के पैसे नहीं हैं…’ कोई मेरी बात सरकार तक पंहुचा दे रेप पीड़िता ने लगाई गुहार

Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में माखी कांड के दुष्कर्म पीड़िता के पति का वीडियो वायरल होने के बाद अब दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई है. साथ ही उसने अपने चाचा और परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है. वायरल वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि अब उसके पास रहने को घर नहीं है. खाने को कुछ नहीं है. न ही पैसे बचे हैं. परिवार के लोगों ने शादी होने के बाद परेशान कर रखा है. अब दर-दर कि ठोकरे खा रही हूं.

उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए 3 मिनट 35 सेकंड के वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मैं उन्नाव की मखी रेप कांड की पीड़िता हूं. 9 महीने की गर्भवती हूं. आज पेट में अपना बच्चा इन सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे दर-दर भटकने को मजबूर हूं. सरकार ने मुझे जो सरकारी आवास दिया था. उसे मेरे चाचा महेश सिंह ने हड़प लिया है.

पेट में पल रहे बच्चे को लेकर कहां जाऊं?

साथ ही दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मुझे मिली सहायता धनराशि भी मेरे परिवार के लोगों ने साजिश करके मुझसे ले लिया है. डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही है. अब ना ही मेरे पास पैसे हैं न ही रहने के लिए मकान है. आखिर में पेट में बच्चा लेकर कहां जाऊं? किसी के द्वारा मेरी कोई मदद नहीं हो पा रही है. मेरी यह बात सरकार तक पहुंचा दी जाए.

सरकार से मिली मदद वापस की जाए

पीड़िता ने कहा कि मेरे पास कोई भी महिला नहीं है. मैं अकेली हूं. जिससे सहयोग के लिए किसी महिला को हमारे साथ रखा जाए. मेरे पास सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ की वजह से मेरे पति भी मेरे साथ नहीं रह पाते हैं. दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं. उनके पास सीआरपीएफ जाने को तैयार नहीं है. इस स्थिति में मैं क्या करूं मेरी हालत बहुत खराब है. आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी आवाज को अधिक से अधिक पहुंचाएं. ताकि सरकार से मेरी मिली हुई मदद वापस करें.

डिलीवरी का किया जाए प्रबंध

दुष्कर्म पीड़िता ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी सुनवाई हो. मुझे मिला हुआ मेरा सरकारी आवास दिलाया जाए. मेरी डिलीवरी का प्रबंध किया जाए. जिससे पेट में पल रहे नन्हीं सी जान को मैं बचा सकूं. मेरी मां, मेरी बहन, मेरे चाचा महेश सिंह ने घर से निकाल दिया है. सभी लोग मदद के लिए आगे आएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *