धर्मशाला के मैदान पर इग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान इग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के बॉलिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। डेविड मलान ने विश्व के दौरान जमकर धमाल मचाया है। डेविड मलान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश बैटर ने 107 गेंदों पर 140 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस धांसू इनिंग के साथ ही मलान ने विश्व कप के कई बड़े रिकॉर्ड्स को धराशायी भी कर डाला।
डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो संग मिलकर इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई। बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मलान ने जो रूट के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई और इंग्लैंड के बड़े स्कोर की नींव रखी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड मलान विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए है। डेविड मलान ने ये कारनामा 36 साल की उम्र में किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में छठा शतक लगाया है।
मलान ने एकदिवसीय क्रिकेट में छह शतक लगाने के लिए सबसे कम पारियां ली हैं। उन्होंने इस मामले में इमाम उल हक, बाबर आजम और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इमाम उल हक ने यह मुकाम 27 पारियां खेलकर हासिल किया था, तो बाबर ने वनडे में छह शतक लगाने के लिए 32 इनिंग ली थीं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। डेविड मलान के अलावा जो रूट ने भी 82 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन का योगदान दिया।