Breaking News

maneka gandhi

Sultanpur News: Maneka Gandhi ने जनता को दिया बड़ा संदेश, मेरा देश महान कहते हो लेकिन धरती का अनादर करते हो

संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंची भाजपा सांसद मेनका गांधी ने जनता को बड़ा संदेश दिया। मेनका गांधी ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेते हुए जनता से कहा कि, मेरा देश महान कहते हो, धरती को मां कहते हो लेकिन धरती का अनादर करते हो। माटी पर गंदगी करते हो उसे प्रदूषित करते हो, माटी को स्वच्छ रखो तभी देश स्वच्छ रहेगा।

दरअसल मेनका गांधी ने चंदीपुर, इटवा समेत कई गांव में दौरा किया और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुई। मेनका गांधी ने कलश में लोगों से माटी लेकर माटी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और कहा माटी हमारी मां है माटी को स्वच्छ रखो।

आपको बता दें की सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची है, मेनका गांधी लगातार तीन दिनों तक जनता से मिलने वाली है।

ब्यूरो रिप्रोट।nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *