Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव से पहले सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र की सियासी तस्वीर बदलने वाली है, सियासी दिग्गज पाला बदलने की तैयारी है। बाहुबली चंद्र भद्र सिंह सोनू और संतोष पांडेय के चुनावी अखाड़े मे उतरने के आसार है।
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की भी घेराबंदी तेज है।
अगर 2019 के लोक सभा चुनाव पर नजर डाले तो सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और सपा बसपा गठबंधन कंडीडेट चंद्र भद्र सिंह सोनू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था। कांटे के मुकाबले में मेनका गांधी चुनाव जीती थी । वही अब 2024 में लोक सभा चुनाव को लेकर टिकट का जोड़ तोड़ शुरु है। सांसद मेनका गांधी के सामने कड़ी चुनौती खड़ी करने की तैयारी है ।
सोनू सिंह तलाश रहे मजबूत ठिकाना
पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू मजबूत ठिकाने की तलाश में है । वो कभी सपा महासचिव राम गोपाल यादव से मिल रहे है तो कभी योगी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री दया शंकर सिंह से लेकिन उनका निशाना कही और ही है। सोनू सिंह की प्राथमिकता 2024 में लोक सभा चुनाव में किस्मत आजमाने की है । कांग्रेस में भी सोनू सिंह अपनी संभावना तलाश रहे है।
संतोष पांडेय ने शुरु किया चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शुमार पूर्व विधायक संतोष पांडेय के समर्थकों ने लोक सभा चुनाव का प्रचार भी शुरु कर दिया है। समर्थक चुनावी रील पर रील वायरल कर रहे है। सोशल मीडिया पर संतोष पांडेय के वाहनों का काफिला गर्दा मचाए है। वही पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने डॉ घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड में सक्रिय भूमिका निभाकर मैसेज देने की कोशिश की है उनका चुनावी आधार उनका समाज ब्राह्मण समाज ही है। फिलहाल सुल्तानपुर सीट इंडिया गठबंधन में सपा के खाते में जायेगी या कांग्रेस किस्मत आजमायेगी इसको लेकर स्थिति स्पस्ट नही है।
मेनका गांधी की घेराबंदी, भाजपा में भी कई दावेदार
भाजपा और मोदी सरकार को लेकर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी हमेशा सुर्खियों में रहते है , वरुण गांधी की बयानबाजी से भाजपा में मेनका गांधी के भविष्य पर चर्चा रहती है। 2024 में सुल्तानपुर सीट से। क्या मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी होगी इस पर विरोधी तर्क कुतर्क देते है। कई दावेदार ऐसे भी है जो भाजपा में अपनी संभावना की तलाश कर रहे है।