कलर्स टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में जल्द नॉमिनेशन का टास्क होने वाला है. लेकिन इस बार ये टास्क बाकी सीजन से बिलकुल अलग होगा. सलमान खान के इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं. इन 17 कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने 3 हिस्सों में बांट दिया है. दिल, दिमाग और दम के कमरे में रहने वाले ये कंटेस्टेंट के बीच जल्द ही एक नॉमिनेशन टास्क लिया जाएगा, लेकिन इस टास्क में एक ट्विस्ट होगा. आमतौर पर बिग बॉस के घर में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स में से किसी दो को हर कोई नॉमिनेट करता है.
बिग बॉस 17 में हर कमरे में रहने वाले घरवालों को, उनके बीच में रहने वाले एक सदस्य को नॉमिनेट करना होगा. इस प्रक्रिया दौरान ‘दिल’ कमरे के सभी कंटेस्टेंट प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा पर निशाना साधेंगे. आपको बता दे, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा के साथ ‘दिल’ कमरे में रहते हैं और नॉमिनेशन घोषित होते ही घर से बाहर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा का नाम लेंगे.
टूट जाएगी मन्नारा चोपड़ा
मुंह के सामने अच्छी-अच्छी बातें करने वाले अपने साथी कंटेस्टेंट का इस तरह से धोखा देना, मन्नारा को रास नहीं आएगा और वो फूटफूट कर रोने लगेंगी. जब मुनव्वर फारुकी के साथ बिग बॉस अपनी इस पसंदीदा कंटेस्टेंट को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे, तो वो बिग बॉस के सामने पूरी तरह से टूट जाएंगी. मुनव्वर, मन्नारा को समझाने की कोशिश करेंगे. मन्नारा के ये आंसू देख, क्या बिग बॉस अपनी इस पसंदीदा खिलाड़ी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आएंगे, या फिर शो के पहले हफ्ते में ही उन्हें घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होना पड़ेगा? ये देखना दिलचस्प होगा.