उत्तर प्रदेश के एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह की कल एसटीएफ द्वारा कथित गिरफ़्तारी को संदिग्ध बताया है। नूतन ने कहा कि एसटीएफ ने पहले सुबह में गिरफ़्तारी का स्थान जनेश्वर मिश्र पार्क बताया जिसपर कई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबर चली. बाद में आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि धीरेन्द्र सिंह की गिरफ़्तारी पॉलिटेक्निक चौराहे के पास हुई थी।
दरअसल नूतन के अनुसार उन्होंने आज जनेश्वर मिश्र पार्क तथा पॉलिटेक्निक चौराहे पर इस संबंध में गहन छानबीन करायी किन्तु दोनों में से किसी भी स्थान पर किसी भी व्यक्ति ने ऐसे किसी भी गिरफ़्तारी के बारे में साफ़ इंकार किया। उन्होंने कहा कि इससे साफ़ दिखता है कि उच्चस्तरीय देखरेख में आपसी मिलीभगत से इस गिरफ़्तारी का दिखावा मात्र हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आज अभियुक्त का पुलिस रिमांड नहीं लेना इस बात की पुष्टि करता है कि उस पर सरकार का पूरा वरदहस्त है।