मराठा आरक्षण को लेकर विरोध लगातार जारी है, महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर मामला काफी तेजी से बढ़ता ही जा रही है। मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलनकारी और भी ज्यादा हिंसक हो चुके हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अब एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर को आग के हवाले कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने बीड में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर पहले तोड़फोड़ की और फिर घर में आग लगा दी। देखते ही देखते आगे की लपटे और काला धुंआ उठने लगा। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आप खुद यहां पर देख सकते हैं कि आग कितनी ज्यादा भीषण है।
Beed, Maharashtra: Maratha reservation agitators vandalised and set the residence of NCP MLA Prakash Solanke on fire. #MarathaReservation #Freeloaders #Maharashtra #MarathaArakshan pic.twitter.com/rri9yATEAw
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 30, 2023
घर जलाए जाने की घटना के बाद प्रकाश सोलंके का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, जिस समय प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को आग के हवाले किया वह और उनका परिवार भीतर ही थे। उन्होंने कहा कि, किस्मत से उनका परिवार और घर के सभी कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनको इस घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन आग लगाए जाने से उनको काफी नुकसान हुआ है।
आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी अब हिंसक होने लगे हैं। विधायक का घर जलाया जाना इस बात का जाता उदाहरण है। वहीं रविवार को महाराष्ट्र के लातूर शहर में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर करीब नौ महिलाएं 70 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं थी।