Breaking News

गाजीपुर में 378 जोड़ों का सामूहिक विवाह, एक बटन दबाकर मंत्री के प्रतिनिधि ने सबको भेज दिए पैसे

गाजीपुर के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 378 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ । गाजीपुर के सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लाभार्थियों की रीति रिवाज के साथ शादी करायी गयी । इस दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और पौधरोपण के लिए आम का पौधा दिया गया । मंच से ही मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि, जिला विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक ने बटन दबाकर वधुओं के खाते में 35 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की।योजना के तहत कुल 51 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें 35 हजार रुपए वधु के खाते में, 10 हजार रुपए के उपहार और 6 हजार रुपए शादी समारोह के आयोजन के लिए दिए जा रहे हैं । कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों में उत्साह नजर आया ।

जहां मुख्य विकास अधिकारी ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके समारोह की शुरुआत की। नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने इस योजना को गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण पहल बताया।

हालांकि , इस दौरान सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया क्योंकि न तो जिलाधिकारी और न ही पुलिस अधीक्षक इस कार्यक्रम में पहुंचे , जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे । इसके अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष की भी इस आयोजन से दूरी खास चर्चा का कारण बनी रही ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *