Premanand Maharaj : देश और दुनिया में विख्यात प्रेमानंद जी महाराज जिनके विचार सुन आम व्यक्ति ही नहीं बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मंत्रमुग्ध हो जाती है…प्रेमानंद महाराज सत्संग को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ तो लगती ही है साथ ही वृंदावन में भोर के वक्त उनकी पदयात्रा में भी तमाम श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहले से खड़े रहते है….लेकिन अब श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर सकेंगे क्योंकि उनकी रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गई है….पदयात्रा स्थगित करने के पीछे का कारण प्रेमानंद महाराज जी का स्वास्थ्य बताया जा रहा है लेकिन असल में पदयात्रा रोकने के पीछे लोगों की नाराजगी की बात सामने आ रही है…
दरअसल, छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से प्रेमानंद महाराज रात में 2 बजे श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक पद यात्रा करते हैं…जिस रास्ते से होकर प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा गुजरती है, वहां बड़ी संख्या में उनके अनुयायी दर्शन के लिए उमड़ते हैं…पदयात्रा के समय उत्साही भक्त कई तरह के बैंड बाजे, आतिशबाजी और लाउडस्पीकर चलाते हैं… ऐसे में इसके आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने रात के समय होने वाले इस शोरगुल से परेशान होकर सोमवार को अपना विरोध जताया…इनमें एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोग खासतौर पर शामिल थे…
मथुरा-प्रेमानंद महाराज का रात्रि दर्शन अनिश्चितकालीन समय के लिए हुआ बंद..स्वास्थ्य कारण और स्थानीय लोगों की नाराजगी के चलते रोकी गई पदयात्रा..देर रात म्यूजिक और आतिशबाजी से स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी..#Mathura @mathurapolice @Uppolice pic.twitter.com/w5dLBgEcdY
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) February 7, 2025
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इस शोरगुल के कारण उनकी जीवनचर्या पर बुरा असर पड़ रहा है… खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका प्रभाव पड़ रहा है…रात को ठीक से सो पाने में भी दिक्कत होती है कि क्योंकि 2 बजे शुरू होने वाली इस पदयात्रा के लिए रात को 11 बजे से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं…इसके अलावा लोगों ने बताया- कि पदयात्रा के समय रास्ते बंद होने से आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है…
सोसायटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से लोगों की सुविधा को देखते हुए रात्रि पदयात्रा स्थगित करने की मांग तक की थी…विरोध के तीन दिनों बाद श्रीहित केलिकुंज आश्रम की ओर से एक सूचना जारी की गई…इसमें कहा गया है कि महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को देखते हुए पैदल यात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है…वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रेमानंद महाराज ने सीएम योगी का विरोध कर रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को धर्म का राजा बताया था..जिसके चलते उनके खिलाफ ही साजिश हो गई…फिलहाल पदयात्रा क्यों स्थगित इसको लेकर प्रेमानंद महाराज के आश्रम ने दो कारण बता दिए है….पदयात्रा स्थगित होने से लाखों श्रद्धालु निराश है…