यूपी के संभल जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पति से तलाक मांग लिया क्योंकि उसका पति उससे बहुत ज्यादा प्यार करता था, उससे लड़ाई नहीं करता था। महिला ने शरिया अदालत का दरवाजा खटखटाया है और पति से तलाक की मांग की है।
महिला से जब तलाक का कारण पूछा तो उसे सुन मौलवी भी हैरान रह गए। बाद में मौलवी ने महिला की दलील को बेमतलब बताते हुए उसकी तलाक की याचिका को खारिज कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, जब मौलवी ने याचिका पर फैसला करने से इनकार किया, तो मामला स्थानीय पंचायत तक पहुंच गया जिसने मामले पर फैसला करने में असमर्थता जताई।
शरिया अदालत में अपनी दलील में, महिला ने दावा किया कि वह अपने पति के प्यार को पचा नहीं सकती। रिपोर्ट में महिला के हवाले से लिखा गया है, “न तो पति कभी मुझ पर चिल्लाया और न ही उसने कभी किसी भी चीज को लेकर निराश किया। मैं ऐसे माहौल में घुटन महसूस कर रही हूं। कभी-कभी वह मेरे लिए खाना बनाता है और घर का काम करने में भी मेरी मदद करता है।
उन्होंने कहा, “जब भी मैं कोई गलती करती हूं, तो वह हमेशा मुझे माफ कर देता है। मैं उससे बहस करना चाहती थी। मुझे ऐसी जिंदगी की जरूरत नहीं है, जहां पति किसी बात के लिए सहमत हो।” इसके अलावा महिला से कोई और कारण पूछा गया तो महिला ने मना कर दिया।
इस बीच, महिला के पति ने कहा कि वह हमेशा अपनी पत्नी को खुश रखना चाहता था। उन्होंने शरिया अदालत से मामला वापस लेने का अनुरोध किया है। कोर्ट ने अब इस दंपति को मामले को सुलझाने के लिए कहा है।