लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। मायावती ने आजमगढ़ और लखीमपुर में हुई दो आपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट किए और सरकार से दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सपा और भाजपा सरकार में अंतर क्या रहा?
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार सुबह स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने जो लिखा उसे लोगों ने आलोचनात्मक माना। मायावती ने बधाई देने के बाद दो और ट्वीट किए जो आजमगढ़ में हुई दलित की हत्या और लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर था।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आजमगढ़ के बांसगांव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या में नृशंस हत्या व 1 अन्य की कुचलकर मौत की खबर अति-दुःखद। यूपी में दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अन्तर रह गया है?’
इस ट्वीट के बाद मायावती ने लखीमपुर खीरी में हुई रेप की वारदात पर भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है।’
मायावती ने इन दो ट्वीट के पहले स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाला ट्वीट किया। उन्होंने इसमें लिखा, ’74वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। स्वतंत्रता अमूल्य है। इसकी सार्थकता सभी के लिए बनी रहे इसके लिए संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने का लोकतांत्रिक प्रयास जारी रखना है। कोरोनाकाल में इस दिवस को इसके पूरे पवित्र संकल्प के साथ मनाएं तो बेहतर होगा’