मोदी सरकार के नारी शक्ति वंदन बिल का स्वागत करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार को करारा झटका दे दिया है। मायावती ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिए हैं। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर महिला आरक्षण में दलित, ओबीसी महिलाओं के लिए अलग कोटे की मांग की है। मायावती ने सिर्फ कोटे को लेकर ही नहीं बल्कि बिना जनगणना के महिला आरक्षण बिल को पास करना महज झुनझुना करार दिया।
आपको बता दें की मायावती कई मुद्दों पर भाजपा का साथ दे चुकी है। जिसके चलते भाजपा को मायावती से महिला आरक्षण पर भी साथ की उम्मीद थी। मायावती ने इसका स्वागत भी किया था लेकिन मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मायावती को जोर का झटका दिया है।
ब्यूरो रिर्पोट nttv bharat