Breaking News

यूपी: अस्पताल की लापरवाही, बच्ची के शव को कुतर गए चूहे..

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में निजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी के बाद नवजात की मौत होने पर उसके शव को अस्पताल में डीप फ्रीजर में रखा गया था। लेकिन सुबह जब बच्ची के शव को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निकाला गया तो उसका शव क्षत विक्षत पाया गया। उसके शरीर को जगह जगह चूहों ने नोंच खाया था। डीएम ने मामले की जांच बैठा दी है।

दरअसल राजेश कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम पिलखुनी ने अतरौली थाने में शिकायत दी है। कहा कि पत्नी सपना देवी को 22 नवंबर को कीर्ति अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। देर रात 11 बजे सपना ने पुत्री को जन्म दिया। जिसे अस्पताल के डॉक्टरों ने सुरक्षित बताया। रात करीब 12 बजे डॉक्टर ने बताया कि हम बच्ची को नहीं बचा सके। बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया फिर उसे वापस लेकर अस्पताल में रख दिया। 23 नवंबर को बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया। शव क्षत विक्षत था। आरोप है कि पूछने पर डॉक्टर अभद्रता करने लगे। कहने लगे आपकी बच्ची जैसी थी वैसी ही है। फौरन अस्पताल का बिल पूरा भरो और बच्ची के शव व उसकी मां को ले जाओ। राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल का पूरा भुगतान करने बाद ही बच्ची का शव सौंपा गया।

इसे भी पढ़े: जानिए क्यों ढूंढें जा रहे हैं जवान पंडित, सरकारी कायदे-कानून से छुते इवेंट कंपनियों के पसीने

सीएमओ डाक्टर बीपी सिंह ने कहा कि बच्ची के शव को चूहों ने कुतरा है या नहीं यह जांच का विषय है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामला स्पष्ट होगा। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। 24 घंटे अंदर मामले की जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी। वहीं, जिलाधिकारी चंद्रभूषम सिंह के अनुसार अतरौली क्षेत्र स्थित प्राइवेट कीर्ति हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है। मामले की एसडीएम अतरौली व सीएमओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर सौंपने के आदेश दिए गए हैं।