Breaking News

Milkipur By Election Result 2025 : मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत..

Milkipur By Election Result 2025 : मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत हुई हैं..पहले ही राउंड से पीछे हुई साइकिल तो फिर कमल की रफ्तार नहीं पकड़ सकी.. मतगणना स्थल पर सपाइयों में उत्साह नहीं दिखा..वह सपाई अधूरे मन से आधी मतगणना तक ही रूक पाए…कुछ एजेंट आधी मतगणना के बाद तक भी डटे रहे..हालांकि अगर हम पहले राउंड की बात करें,तो पहले ही राउंड में बीजेपी  3995 वोटों से आगे थे..दूसरे राउंड में भाजपा को 4801 वोट मिले..जबकि सपा 2575 पर ही सीमित रही..इसके बाद लगभग हर राउंड में सपा पीछे होती गई..आठवें राउंड के बाद सपाई हैरिंग्टनगंज और मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में बढ़त का दावा करते रहे, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ..आठवें राउंड तक भाजपा को 41,646 वोट हासिल हुए, जबकि सपा 19,568 वोट पाई..नौवें राउंड में भी भाजपा ने 3375 मतों की बढ़त बनाई..यह सिलसिला लगभग हर राउंड में जारी रहा और पहली बार सपा प्रत्याशी को 13वें राउंड में 3,141 वोट मिले..हालांकि इस राउंड में भी उन्हें हार का मुंह ही देखना पड़ा और भाजपा को उनसे 2357 मत अधिक मिले..इसके बाद सपाइयों के चेहरे से चमक गायब सी हो गई..अमित प्रसाद भी मतगणना स्थल से चुपके से चले गए..मतगणना स्थल पर सुबह से ही सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत किसी भी सपा नेता और कार्यकर्ता के दर्शन नहीं हुए..ये लोग सहादतगंज स्थित आवास पर बैठे रहें…और चुनाव की सारी जानकारी वहीं से लेते रहे..लेकिन मतगणना स्थल पर दिखाई नहीं दिए…

आम तौर पर उपचुनावों में वोटरों का उत्साह ठंडा रहता है,लेकिन मिल्कीपुर ने मतदान का इतिहास रच दिया हैं..1967 में यह सीट अस्तित्व में आई थी..बता दें,कि तब से लेकर अब यहां हुए 15 चुनावों में इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ हैं..और अगर हम बात करें 2022 चुनाव की,तो 2022 में आम चुनाव के मुकाबले भी यह आंकड़ा 5% अधिक हैं..साथ ही साथ आपको यह भी बता दें,कि मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराने के बाद चंद्रभान पासवान का बयान सामने आया हैं…उन्होंने कहा-कि मिल्कीपुर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं..जिन्होंने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने हमें वोट किया हैं..जनता की मूलभूत सुविधाओं पर हमें काम करना हैं..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *