Breaking News

Milkipur Bypoll 2025 : मिल्कीपुर में सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर…

Milkipur Bypoll 2025 : मिल्कीपुर में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव परेशान……अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी हैरान……SDM से लेकर मतदान कर्मियों पर संगीन इल्जाम…..video अवधेश प्रसाद सपा सांसद….ऐसे हालात में कौन जीतेगा मिल्कीपुर का मैदान ……अजीत प्रसाद या चंद्र भान ……..अयोध्या में कांटे का मुकाबला……किसमे है कितना दम…जनता करेगी फैसला……भाजपा और सपा की तरफ से किया जा रहा भगवान राम के आर्शीवाद का दावा…….मिल्कीपुर में इल्जामों के बीच मतदान…….बूथों पर लगी है वोटरों की लाइने….

वैसे लोक सभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद की जीत से फुल कॉन्फिडेंस में है अखिलेश यादव….वही हार से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने की है बूथ स्तर पर तैयारी…..सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की तरफ से लगाया जा इल्जाम पर इल्जाम…..अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के X पर लगी है इल्जामों की झड़ी…..सीधा आरोप..सपा कार्यकर्ताओ को वोट डालने रोका जा रहा है…बूथों पर सपा कार्यकर्ताओ को एजेंट नही बनने दिया गया..

फिलहाल सपा की तरफ से चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है शिकायत …..अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद खुद कमान संभाले है……चुनाव में लगे मतदान कर्मियों और अधिकारियों पर इल्जामों की बौछार है…..देखना होगा कि चुनाव आयोग क्या कार्यवाई करता है…….चुनाव आयोग ने कुंदरकी में बड़ा एक्शन लिया था……पुलिस वालो पर बड़ी कार्यवाई की थी….यहां देखना होगा कि सपा के मिल्कीपुर चुनाव से जुड़े इल्जामों में कितना दम है……वैसे मिल्कीपुर में 414 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है….मिल्कीपुर में 3 लाख 70 हजार से अधिक वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है….अब देखना होगा कि कितने वोटर अपने मत का प्रयोग करते है…..

आपको बता दे 2027 के विधान सभा चुनाव के लिहाज से मिल्कीपुर उप चुनाव का रिजल्ट काफी अहम माना जा रहा है…….लोक सभा चुनाव में अयोध्या से भाजपा की हार से अखिलेश यादव का PDA फार्मूला सुपर हिट रहा है……मिल्कीपुर में जीत का इतिहास सपा के पास है अबकी बार कांटे की टक्कर है…..देखना दिलचस्प होगा कि मिल्कीपुर में कमल खिलता है या साईकिल फिर बाजी मारती है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *