Breaking News

Milkipur Bypoll : मिल्कीपुर सीट पर एक बजे तक 44.4 फीसदी मतदान..

Milkipur By-Election 2025 : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट (Milkipur Seat) पर सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई हैं..अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है, मतदान से पहले प्रचार के लिए भी दोनों पार्टियों की तरफ से पूरा जोर लगाया गया..सपा और बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतरे थे…जहां भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया हैं..जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है..इस उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है…मालूम हो कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी…अवधेश प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी…उप चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हैं.. वहीं राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल सपा के शीर्ष नेताओं ने भी यहां मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है…

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1886963725309239635

1:00 बजे तक 44.4 फीसदी मतदान..

आपको बता दें,कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 1:00 बजे तक 44.4 फीसदी मतदान हुआ हैं..मिल्कीपुर रिकॉर्ड मतदान की ओर हैं..मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं..इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं..एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा- कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1886999073615700133

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *