उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक मंत्री को लेकर एक अजीबों गरीब खबरें सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन पकड़ने में देरी हो रही थी तो उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर ही अपनी कार लेकर पहुंच गए। मंत्री ने अपनी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से चढ़ाकर प्लेटफार्म पर जैसे ही एंट्री की वैसे ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि हुआ क्या? लेकिन बाद में धीरे-धीरे तस्वीर साफ हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं मंत्री धर्मपाल सिंह की कार तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद रही तब तक वो हावड़ा अमृतसर मेल में बैठ नहीं गए। ये खबर सामने आते ही कई नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंत्री साहब पर तंज कसा है।
अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…। सिर्फ अखिलेश यादव ने ही नहीं बल्कि कई नेताओं के बयान और प्रतिक्रिया इस मामले को लेकर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैंप पैदल यात्रियों के होते है, लेकिन मंत्री ने यहां पर सभी नियमों को तोड़ दिया है।