Breaking News

Mirzapur बस हादसा: घायलों का हाल जानने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री, मदद का दिया भरोसा

Prayagraj News: मिर्जापुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार की देर रात ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचकर बस पलटने से घायल लोगों का हाल जाना। साथ ही चिकित्सकों से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री दिल्ली से बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंची और वहां से ट्रामा सेंटर गईं। उन्होंने पांचों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।

पांच लोगों की हुई थी मौत, 30 से अधिक हो हुए घायल
मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास हालिया जा रही निजी बस बेकाबू होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं तीस से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मिर्जापर रेफर कर दिया गया है।

क्षमता से अधिक भरी थी सवारियां
शिवराज नाम की निजी बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थी। पीडि़तों की माने तो उसमें लगभग 50 लोग सवार थे। चालक बस भी तेज गति से चला रहा था। जिसकी वजह से हादसा हो गया। ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस पलटने से यात्री दब गए। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। पांच यात्रियों की दबकर मौके पर मौत हो गई। 30 यात्री घायल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *