Breaking News

गोंडा: सोशल मीडिया पर छाए विधायक प्रतीक भूषण

गोंडा: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें गोंडा सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह तीन लोगों के साथ जमीन पर बैठे है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को एम्स दिल्ली के अंदर की बताई जा रही है। आपकों बतादें कि गोंडा निवासी शिवकुमार वर्मा नाम के शख्स की आंखे खराब हो गई जिसका इलाज गोंडा से लेकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ तक हुआ…लेकिन कोई राहत ना मिली। शिवकुमार वर्मा ने थक हारकर जब अपनी बीमारी विधायक प्रतीक भूषण को बताई और कहा मैं दिल्ली एम्स में ठीक हो सकता हूं। यह सुनकर विधायक प्रतीक भूषण सिंह शिवकुमार वर्मा को दिल्ली लेकर गए और साथ में रहकर उनका ऑपरेशन कराया….जो सफल भी रहा। विधायक के इस कार्य की चर्चा हर तरफ हो रही…खासकर यह तस्वीर प्रतीक भूषण सिंह के सरल और सहज स्वभाव की गवाही दे रही है।

प्रतीक भूषण सिंह कैसरगंज से भाजपा सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र है। प्रतीक को गोंडा में नई सोच वाला नेता माना जाता है। जो मूलभूत जरूरतों के साथ स्वास्थय औऱ पर्यावरण पर भी काम करते है और इसके लिए लोगों को जागरूक करते है। प्रतीक भूषण हाल ही में महिला सुरक्षा पर दिए बयान को लेकर ट्रोल भी हो गए थे।