हमरे चाचा नही बल्कि हमरी सगी बहन विधायक है। हम पैसा भी लेते है और जेल भी भिजवाते हैं। जी हां ऐसा ही मामला आया है उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से, जहां अपना दल की विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य के भाई अंकित वर्मा पर संगीन इल्जाम लगाया है एक शख्स ने।
नितेश शाक्या नाम के शख्स ने झांसी के SSP को विधायक रश्मि आर्या के भाई पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है। आरोप है कि, विधायक रश्मि आर्या के भाई ने नौकरी का झांसा देकर 7 लाख रुपए हड़प लिया। अब तक न तो नौकरी मिली और न ही पैसा। 7 लाख रुपए की वापसी की मांग करने पर विधायक का भाई अंकित पीड़ित को ही जेल भिजवाने की धमकी देता है, क्योंकि उनकी बहन सत्ता धारी दल विधायक है।
पीड़ित की मानें तो अंकित वर्मा से उसकी पुरानी दोस्ती थी। दोस्ती की वजह से दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। विधानसभा सीट से विधायक रश्मि आर्या का हवाला देकर अंकित ने नौकरी के नाम पर 7 लाख रुपए झटक लिए, फिलहाल अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है।