उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एमएलसी शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को पहड़िया मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इस बीच दोपहर दो बजे सपा ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर करना शुरू किया तो भारी संख्या में सपा के लोग पहुंच गए और मतगणना स्थल पहाड़िया मंडी गेट पर धरना शुरू कर दिया।

दरअसल कार्यकर्ताओं ने कहा कि मतपेटिका की सील टूटी है। बाक्स बदले जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से सत्ता पक्ष के साथ खड़ा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं धमकाया भी जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंडी गेट से हटाने को लेकर घेराबंदी शुरू कर दी है। इस बीच सपा नेता शालिनी यादव से वार्ता करने के लिए एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह मौके पर पहुंची हैं। एसीएम-2 महेंद्र श्रीवास्तव ने भी सपाइयों को शांत करने की कोशिश की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। तत्काल गेट खाली करने के निर्देश दिया। मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इस बार जिला प्रशासन का खास ध्यान है। इस दिशा में कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। एआरओ व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने अनुसार एमएलसी शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट के मतगणना परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। इस पर पूरी तरह रोक रहेगी। इतना ही नहीं सड़क पर काफिला बनाकर, झंडे लेकर चलने पर भी मनाही है।
इसे भी पढ़े: UP: ओवरलोडिंग घोटाले में गोरखपुर और सोनभद्र के ARTO की SIT ने की खोज
जिलाधकिारी व एसएसपी पुलिस लाइन सभाकक्ष में शांतिपूर्वक मतगणना सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निर्देशित किए हैं। मतगणना देर तक चलने की संभावना को देखते हुए 12-12 घंटे की शिफ्टवार पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटिंग हाल के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित है। हाल के बाहर ही मोबाइल जमा किए जाने की व्यवस्था की गई है।