Breaking News

मनरेगा फर्जीवाड़ा: मजदूरों के हक़ पर डाला डाका, फिर किया लाखों का बंदरबाट

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। यहां फर्जी हाजरी दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दे जिले में कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्रों को योजना का लाभ न देकर लाखों रुपये का वारा-न्यारा किया जा रहा है।

बंदरबांट करने में रोजगार सेवक से लेकर प्रधान शामिल

मामला कोंच विकासखंड के ग्राम पंचायत इमलौरी से सामने आया है जहां बिना काम किये 200 से अधिक श्रमिकों की प्रतिदिन हाजिरी लगाई जा रही है। वहीं फर्जी हाजिरी लगाने में माहिर ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार एवं सेक्रेटरी पूनम राजपूत द्वारा मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं और फर्जी एमएमएस कर जमकर बंदरबांट करने में जुटे हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि गरीब मजदूरों के हक़ पर डांका डालने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी या यूं ही कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों द्वारा जांच के नाम का खेल खेला जाएगा। वहीं जब इस संबंध में डीसी मनरेगा से बात की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट सद्दाम हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *