Breaking News

वाराणसी में ढहा मोदी का किला, दौड़ी साइकिल

वाराणसी में शिक्षित मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभेद किला ढहा दिया है। शिक्षक स्नातक वाराणसी खंड एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने साइकिल को मंजिल तक पहुंचाते हुए जीत दर्ज की है। बिहारी लाल यादव की जीत के राजनैतिक निहितार्थ निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि पढ़-लिखे मतदाता भाजपा और प्रधानमंत्री से नाराज है। जिसका नतीजा सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव की जीत है।

वाराणसी खंड में कुल 14006 वोटट पड़े थे जिनमें लाल बिहारी यादव को 4125 वोट मिले। दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा रहे। भाजपा का हाल यहां बेहाल हो गया।