बिहार में कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार की वजह से बीजेपी सरकार ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बता दें कि कांग्रेस ने दरभंगा जिले के तहत आने वाली जाले विधानसभा सीट से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनकी उम्मीदवारी पर कांग्रेस के अंदर भी विरोध के स्वर फूट पड़े हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक और सीट से टिकट के दावेदार रहे ऋषि मिश्रा ने उस्मानी के जिन्नावादी होने का आरोप लगाया है।
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए जिन्ना की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था। उनपर जिन्ना का महिमामंडन करने पर काफी हंगामा मचा था। अब कांग्रेस ने जाले विधानसभा सीट से विवादास्पद नेता मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दे दिया है।
वही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किया है। गिरिराज सिंह ने महागठबंधन से इस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि लालू यादव के राज में भी बिहार में सिमी काफी पनप चुका था।
बता दें कि मशकूर अहमद उस्मानी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए जिन्ना की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था। उनपर जिन्ना का महिमामंडन करने पर काफी हंगामा मचा था। आज जब वह जब दरभंगा अपने घर पहुंचे तो मीडिया से बात करते हुए जिन्ना के सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से कहा कि जिन्ना से मेरे जितने भी विवाद जोड़े जा रहे हैं, वो गलत हैं। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। ऐसे में वो बोलेंगे, स्वास्थ, शिक्षा, बुनियादी सुविधा बिहार में नदारद है। वहीं सरकार पर हमलावर होते हुए मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि जब हम शिक्षा, स्वास्थ, मुद्दा को लेकर चुनाव मैदान में आए तो सरकार घबरा गई और गलत आरोप लगाकर बयानबाजी करने में जुट गई है। जिससे ये समझा जा सकता है कि जो लोग उल्टी बातें कर रहे हैं, उनकी मोरल हार हो चुकी है।