एक बार फिर से मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मॉडल पत्नी हसीन जहां विवादों में हैं, इस बार उन पर आरोप पति ने नहीं बल्कि उनके पिता ने लगाए है। दरअसल एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है उनके पिता ने उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने अपनी बेटी पर अपने मृतक बेटे की संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही एक बार फिर से कुछ लोग हसीन जहां को ट्रोल करने लगे।
‘सारे आरोप गलत, बेबुनियाद और झूठे’
जिस पर हसीन जहां ने प्रतिक्रिया देते हुए सारा दोष मोहम्मद शमी पर मढ़ दिया है। हसीन जहां ने सारे आरोपों को गलत, बेबुनियाद और झूठा करार देते हुए कहा कि उनके परिवार के कुछ लोग शमी से मिले हुए हैं और वो उनके इशारे पर इस तरह की मनगढ़ंत बातें फैला रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
‘वो बेकार की बातें हैं, जिनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं’
वह अपने पैतृक घर के बजाय कोलकाता में काफी सालों से रह रही हैं। छोटे भाई की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति का वारिस उन्हें पूर्व में ही घोषित किया गया था, ये सब परिवारवालों ने अपनी मर्जी से किया था वो भी काफी पहले, मैंने किसी से कुछ नहीं मांगा है। जो कुछ भी कहा जा रहा है वो बेकार की बातें हैं, जिनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है।
2014 को कोलकाता की हसीन जहां से शादी की थी मालूम हो कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से शादी की थी। हसीन एक मॉडल थीं और वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं थी, इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया, फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर हसीन से शादी की थी।
क्या हसीन ने दूसरी शादी कर ली है? हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें हसीन मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही थीं, इस बात के लिए भी वो ट्रोल हुई थीं। कुछ लोगों ने हसीन जहां से सीधे सवाल किया था कि क्या उन्होंने दूसरी शादी कर ली है? इस पर हसीन ने कहा था कि शमी संग अभी उनका तलाक ही नहीं हुआ है तो शादी का सवाल ही नहीं उठता। बंगाली रीति-रिवाज में सिंदूर बेहद अहम माना जाता है। ऐसे में सिंदूर लगाना उनका हक है। दूसरी शादी की अफवाह शमी की ओर से फैलाई जा रही है।