भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में व्यस्त है और अब तक कई मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है। बता दें कि, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार 5 मुकाबले खेले हैं और पांचों में शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ अंक तालिका में टीम नंबर एक पोजिशन में अपना कब्जा कर रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से बड़ा झटका लगा था। उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर कर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम को अगला मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। भारत ने अब तक सभी 5 मुकाबले जीते हैं जबकि इंग्लैंड का हाल बुरा है और 4 में से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है।
हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। अगर हार्दिक पांड्या फिट हो जाते हैं तो जाहिर है कि, प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा। सवाल मोहम्मद शमी पर आकर टिक गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर जोरदार वापसी की थी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनको बाहर करना बड़ा साहसिक फैसला होगा।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि, भले मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके हो लेकिन हार्दिक पंड्या के फिट होकर वापस लौटने पर उनको बाहर बैठना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, अगर अगले मैच के लिए हार्दिक पंड्या फिट हो जाते हैं तो वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा यकीनन होंगे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर भी वापसी करेंगे और मोहम्मद शमी को बाहर बैठना होगा। सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे।