Breaking News

कोरोना डेडबॉडी को बेच रहा लखनऊ का ये अस्पताल, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

गोमतीनगर के म्यु अस्पताल में तीमारदारों का जमकर हंगामा, कोरोना पॉजिटिव मरीज की डेडबॉडी सौपने के बदले मांग रहे 3 लाख रुपये अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भी चल रहा था पैसे का खेल, सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात।

आपको बता दे मामला गोमतीनगर के म्यु अस्पताल का है जंहा कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय रमेश कुमार सिंह की मौत होने के बाद भी, डेडबॉडी सौपने के बदले अस्पताल परिसर से 3 लाख रुपये मांग की गई। जिसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा खड़ा कर दिया।

परिजनों का आरोप है की लोकबंधु अस्पताल से एल 2 से एल 3 के लिए 3 दिन पहले रेफर किया गया था जबकि म्यु अस्पताल के डॉक्टर एल 3 की बाजाये एल 2 में ही कर रहे थे और इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई थी। जिसकी सुचना परिजनों को तीन दिन बाद दी गई। वही परिजनों का कहना है की, 3 दिन में बनाया 3 लाख का बिल बना कर रुपये की मांग की जा रही है।

मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट भी है मौजूद