Breaking News

Monu Manesar

Monu Manesar को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, नासिर जुनैद हत्याकांड का है आरोपी, नूंह हिंसा से भी कनेक्शन

नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में शामिल मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू मानेसर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो मार्केट जा रहा था। मोनू मानेसर को उसके के गांव से CIA ने गिरफ्तार किया हैं। हत्याकांड मामले में ​वो पिछले 8 महीने से फरार था। मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले किया जाएगा। खबरों में बताया जा रहा है कि मोनू मनेसर को बोलेरो और क्रेटा से आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया है। मोनू मानेसर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में दो जली हुई लाशें मिली थी। जांच के बाद पता चला कि ये लाशें राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर की थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि हरियाणा के कई गौ रक्षकों पर उनको जिंदा जलाने का आरोप लगा था, कुछ गौरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को ​किडनैप किया था, बाद में दोनों की जली लाशें कार में मिली थी। इस मामले में मोनू मानेसर का नाम भी शामिल हैं जो काफी ज्यादा चर्चित हैं।

भरतपुर के SP मृदुल कछावा का कहना है कि, हमें जानकारी मिली है कि, हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जिसकी नासिर-जुनैद (लिंचिंग) केस में तलाश थी। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब हमारी (जिला पुलिस) प्रक्रिया शुरू होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नासिर और जुनैद राजस्थान के भारतपुर गांव घाटमीका के रहने वाले थे। नासिर और जुनैद को 15 फरवरी 2023 को किडनैप किया गया था। अगले दिन यानी 16 फरवरी को दोनों की जलीं लाशें बोलेरो में मिली। नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप परिवार ने बजरंग दल से जुड़े गोरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर लगाया था।

जिसके बाद पुलिस ने मोनू मानेसर सहित कई लोगों के​ खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस इस केस में फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले को लेकर मोनू मानेसर ने कहा था कि, मेरा इस केस से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि मैं उस दिन मेवात या राजस्थान या फिर भिवानी किसी जगह नहीं था। इसके मेरे पास सबूत है क्योंकि उस दिन मैं गुरुग्राम के एक होटल में था। मेरा तो नाम बेवजह घसीट दिया गया। मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि इस घटना से उसकी टीम का कोई लेना-देना नहीं है। न ही बजरंग दल हरियाणा का कोई संबंध है। जो भी आरोपी मिलें, पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनू मानेसर पर नूंह हिंसा के आरोप भी लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भयानक हिंसा हुई थी। इस हिंसा से कुछ दिनों पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमे उन्होंने लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। मोनू मानेसर ने यह भी कहा कि वह खुद भी इस यात्रा में शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *