उधार लेना देना तो आम बात है, उधार लिए पैसे न देना भी आम बात है। उधारी को लेकर मन मुटाव, झगड़ा तो चलता ही रहता है। लेकिन आप ये जान शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि यूपी में एक शख्स ने। उधार दिए पैसे मांगे तो रिश्तेदारों ने जहर दे दिया। मृतक पिता की लाश के साथ खड़ा ये लड़का फूट फूट कर रो रहा है और चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि, उसके पिता को उसके रिश्तेदारों ने जहर देकर मार डाला। लड़के का इल्जाम है कि, रिश्तेदारों ने उसके पिता से लगभग डेढ़ साल पहले पैसे उधार लिए थे। पिता पैसे मांगते थे तो रिश्तेदार उनसे झगड़ा करते थे। ऐसे में उधारी ना देने के चक्कर में रिश्तेदारों ने उसके पिता को जहर दे दिया।
सुना आपने एक एक कर 5 रिश्तेदारों के नाम लेकर लड़का उन पर अपने पिता की जान लेने का इल्जाम लगा रहा है। दरअसल ये मामला है, मुरादाबाद जनपद के मझौला थाना इलाके का। जहां ब्रम्हपुरी कॉलोनी में नेत्रपाल नाम के शक्श को 10 दिन पहले जहर दिया गया। नेत्रपाल का 10 दिन तक निजी अस्पताल में इलाज चला। लेकिन रविवार उसकी मौत हो गई, जिसके बाद नेत्रपाल का बेटा नितिन पिता की लाश लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि, उसके पिता को उसके 2 चाचा और फूफा समेट 5 लोगों ने जहर देकर मार डाला।
वो भी इसलिए ताकि उन्हें 60 हजार रुपए उधारी ना देने पड़े, फिलहाल ये बेटे का इल्जाम है। नेत्रपाल की मौत के पीछे क्या कारण है। जहर दिया तो किसने दिया? क्यों दिया? ये जांच में सामने आएगा। उधारी को लेकर हुए कांड पर आपका क्या कहना है, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat