Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही बता दे की चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह और उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मोस्टवांटेड आरोपी अजय नारायण सिंह के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। सूत्रो की माने तो अजय नारायण सिंह बस से पहुंचा पयागीपुर चौराहा और वहां से पुलिस चौकी लक्ष्मणपुर में जाकर कर दिया सरेंडर, जहां से अजय नारायण को लाया गया कोतवाली, कुछ दिनों पहले अजय नारायण के खिलाफ हुई थी 82 की कार्रवाई, दो दिन पहले 174-ए में लिखा गया था मुकदमा, जल्द ही कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न करने की चल रही थी तैयारी,इसी बीच अजय ने घर की छीछालेदर बचाने के लिए कर दिया सरेंडर।
आपको बता दे डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजयुमो जिलाध्यक्ष का चचेरा भाई अजय नारायण सिंह व उसका ड्राइवर दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अजय बस से उतरकर स्वयं चौकी पहुंचा था। कोतवाली पुलिस, स्वॉट टीम और एसटीएफ 17 दिनों से 50 हजार के इस इनामी बदमाश को तलाश रही थी। कोतवाली नगर के नारायणपुर क्षेत्र में 23 सितंबर की देर शाम को संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी की नृशंस हत्या हुई थी। पत्नी निशा की तहरीर पर नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज हुआ था। 25 सितंबर को पीड़िता ने दूसरी तहरीर दिया था जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह व जगदीश नारायण सिंह समेत 4 अज्ञात को हत्या का दोषी ठहराया गया था।
बता दे की पुलिस टीम ने 25 सितंबर को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जगदीश नारायण को जेल भेजा था। इसके बाद से लगातार पुलिस अजय नारायण की तलाश कर रही थी। सीजेएम कोर्ट से उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट और धारा 82 की कार्रवाई हो चुकी थी। अब कुर्की की कार्रवाई शेष थी। लेकिन पुलिस को अजय ढूंढे से भी नहीं मिल रहा था। इस क्रम में आज उसने स्वयं लक्ष्मणपुर चौकी पहुंचकर सरेंडर किया।एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अजय नारायण व उसके ड्राइवर दीपक सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।