Breaking News

मां ने नवजात को जिंदा किया दफन, जमीन से आ रही थी रोने की आवाज और फिर…

कोई मां कैसे इतनी निर्दयी हो सकती है! उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक औरत ने मां होने की सारी मान्यताओं को ही ध्वस्त कर दिया. मां तो ममता की मूर्ति होती है. दया की देवी होती है लेकिन इस मां के कारनामे ने लोगों के दिलों दिमाग को झकझोर कर रख दिया है. अब ये मामला कानपुर देहात पुलिस तक भी पहुंच गया है. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.

दरअसल कानपुर देहात में एक खेत के बीचों-बीच एक जीवित नवजात के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मासूम के मिलने के बाद लोगों की जुबान पर कई तरह के सवाल उठने लगे. आखिर कौन थी वह महिला, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह खेतों में गाड़ दिया.

कहां का है ये पूरा मामला?
ये मामला कानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र के पुरंदर गांव का है. जानकारी के मुताबिक एक महिला एक खेत के पास से गुजर रही थीं. उसी बीच खेतों से किसी बच्चे के रोने की आवाज़ आई. बच्चे की किलकारी की आवाज सुनकर महिला चकित रह गई. महिला ने इधर-उधर देखा, लेकिन कोई नजर नहीं आया. वह धीरे-धीरे बच्चे की आवाज के पास होने लगी.

जमीन में बच्चे को जिदा गाड़ा था
तभी महिला की नजर खेत के बीचों बीच बनाए गए एक गड्ढ़े पर पड़ी. उसी गड्ढ़े में एक मासूम को जीवित गाड़ दिया गया था. मासूम के रोने-बिखलने की आवाज सुनकर वहां कुछ और लोग जमा हो गए. लोगों ने बताया कि बच्चे की हालत देखकर ऐसा लगता है उसका जन्म कुछ ही समय पहले हुआ था. लेकिन निर्दयी मां उसे जमीन में जिंदा गाड़कर वहां से फरार हो गई.

बच्चे को अस्पताल भेजा गया
जिस महिला को खेत के गड्ढ़े में बच्चा मिला, उसने तुरंत पास के पूरे गांव में इसकी जानकारी फैला दी. जिसके बाद गांव वालों ने तुरंत एक एबुलेंस को बुलवाया और बच्चे को अस्पताल भिजवाया. कानपुर देहात के सीएमओ ए.के. सिंह ने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. जरूरत पड़ने पर उसे हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी
गांववालों ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच तक लोगों के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ये पता लगाया जाएगा कि उस बच्चे को यहां किसने जिंदा गाड़ दिया था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *